Tuesday, May 1, 2018

APRIL 01.05.2018 फेसबुक फ्रेंड ने 16 साल की नाबालिक लड़की से की दोस्ती ,बंधक बनाकर 4 दिन तक किया रेप

राजस्थान कोटा :  फेसबुक सोशल मीडिया आज कल दुरूपयोग होना चालु हो गया है . लोग फेसबुक के माध्यम से लोग दोस्ती तो करते है मगर आज वह दोस्ती का कदर नहीं करते है .एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक फेसबुक फ्रेंड ने 16 साल की नाबालिक लड़की से फेसबुक से दोस्ती कर अपना-अपना नंबर एक दुसरे से एक्सचेंच कर अच्छी दोस्त कर हो गई . एक दिन लड़की अपने स्कुल जा रही थी तब आरोपी लड़के ने शहर घुमाने के बाहने लड़की को अपने बाइक में बैठा कर अपने दोस्त के घर ले जा कर 4 दिन तक बंधक बना कर लड़की से रेप करता रहा .एक दिन लड़की उनके चंगुल से छुट कर अपने घर पहुंची और अपने घर वालोंको आपनी पूरी बात बताई  लड़की के घर वालों ने थाना में जाकर लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए .आरोपी पंकज और उसके दोस्त दिनेश लोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को दोनों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 15 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

No comments:

Post a Comment

MAY 04/05/2018 गरियाबंद : एक गर्भवती महिला ने बस में दी बच्चे को जन्म , माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ

रायपुर / गरियाबंद :  एक गर्भवती महिला ने आज राजिम से गरियाबंद जा रही थी . महिला के आचानक पेन होने लगा जिसके बाद महिला ने बस पर ही बच्चे को...