Tuesday, May 1, 2018

April 30, 2018, तीन नई ट्रेनों की सौगात पर भूपेश बघेल ने कहा -छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाला एवं धोखा देने वाला बताया

तीन नई ट्रेनों की सौगात पर भूपेश बघेल ने कहा -छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाला एवं धोखा देने वाला बताया

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रेल मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ को तीन नई ट्रेनों की सौगात देने के दावे को जनता को गुमराह करने वाला एवं झूठा बताया। बघेल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार सालों में दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस के अलावा एक भी नई ट्रेन जिसकी शुरूआत छत्तीसगढ़ से होती हो, नहीं दी, जब कि यूपीए सरकार के 10 साल में 50 से अधिक ट्रेनें छत्तीसगढ़ से प्रारम्भ की गई। 
बघेल ने कहा है कि जबलपुर से कलकत्ता जाने वाली ट्रेन या फिर पुणे से कलकत्ता जाने वाली ट्रेन छत्तीसगढ़ महज क्रासकर के जायेगी और डायरेक्ट बुकिंग होने के कारण उसमें छत्तीसगढ़ के यात्रियों को जगह मिलने की संभावना बहुत कम होगी और इन ट्रेनों को छत्तीसगढ़ के लिए सौगत के रूप में प्रस्तुत करना रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्यमंत्री रमन सिंह की जनता के साथ धोखाधड़ी है, अगर छत्तीसगढ़ से क्रास करने वाली ट्रेनों को गिना जाये, तो 50 से अधिक ट्रेने यूपीए सरकार की उपलब्धि और जुड़ जायेगी।
 बघेल ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि जिस अंत्योदय एक्सप्रेस को रायपुर से फिरोजपुर के बीच नई ट्रेन के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, वह भी दो वर्ष पूर्व से घोषित बिलासपुर फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस है, जिसका रेक बिलासपुर में आकर एक साल से खड़ा हुआ है, परन्तु माल गाड़ियों को प्राथमिकता देने के लिए यह ट्रेन चालू नहीं की गई, अब इसे नये नाम से चालू करवा कर वाह-वाही लूटने का झूठा प्रयास किया जा रहा है। बघेल ने मोदी शासनकाल में किराये में हुये भारी बढ़ोत्तरी, टिकटवापसी को जटिल बनाना और स्पेशल फेयर, फ्लैक्सी फेयर की आड़ में आम जनता को लूटने के रेल विभाग के आदेशों की कड़ी निंदा की और कहा कि आम जनता को तकलीफ देने का कोई भी मौका मोदी सरकार नहीं छोड़ती, सरकार बदलने का वक्त आ गया है।

No comments:

Post a Comment

MAY 04/05/2018 गरियाबंद : एक गर्भवती महिला ने बस में दी बच्चे को जन्म , माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ

रायपुर / गरियाबंद :  एक गर्भवती महिला ने आज राजिम से गरियाबंद जा रही थी . महिला के आचानक पेन होने लगा जिसके बाद महिला ने बस पर ही बच्चे को...