Friday, May 4, 2018

MAY 04/05/2018 गरियाबंद : एक गर्भवती महिला ने बस में दी बच्चे को जन्म , माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ

रायपुर / गरियाबंद : एक गर्भवती महिला ने आज राजिम से गरियाबंद जा रही थी . महिला के आचानक पेन होने लगा जिसके बाद महिला ने बस पर ही बच्चे कोा जन्म दिया . बस में सवार सभी यात्रियों ने महिला की मदद की और बस को पास के अस्पताल ले जाया गया . अस्पताल में माँ और बच्चे  दोनों को डाक्टर ने सवस्थ बतया .
मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने इलाज व सोनोग्राफी करने के लिए अस्पताल जा रही थी मगर आचानक बस पर पेन उठा और उसने बच्चे को जन्म दिया . बस में सवार सभी यात्रियों ने उस महिला की बहुत मदद की और बस में बच्चे के जन्म के बाद ख़ुशी का माहोल होआ गया . यात्रियों ने बच्चे का स्वागत तली बजा कर किया .और तुरंत बस को पास के अस्पताल ले जाया गया .जहा दोनों सवस्थ है .डॉटर ने महिला को आगले महीने की डिलवरी तारीख बताया था . 
बस के ड्रावर भी इस खुशी के माहौल में बहुत खुश था की उसके बस में एक महिला ने पुत्र को जन्म दिया और उसने बस को आराम से चलाकर अस्पताल पहुचाया .दरअसल टिकेश्वरी बाई ग्राम पंडरीपानी उम्र 30 वर्ष नागाबुडा के पास की रहने वाली है जो कि अपने गर्भवती होने के कारण राजिम में सोनोग्राफी कराने के उद्देश्य से गई थी
अस्पताल में भी खुशियों की लहर देखी गई। वहीं ड्राइवर यादव से चर्चा करने पर वह कहता है उसे आज बड़ी प्रसन्नता हुई है कि उसने एक ऐसी महिला की मदद की है जो दुखी और पीड़ित थी और इस बीच में उसे सकुशल डिलीवरी हुई।

Thursday, May 3, 2018

MAY 03/05/2018 बीजापुर में नक्सली ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 4 ट्रैक्टर सहित दो वाहनों में लगाईं आग


बीजापुर : नक्सलियों ने बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले किया . वाहनों में सभी सड़क निर्माण में कार्य में  उपयोग होने वाले वाहन थे जिसमें 4 ट्रैक्टर और 1 रोलर एक जेसीबी गाड़ी थी जो नक्सली ने आग के हवाले किया . बीजापुर नक्सली आए दिन उत्पात मचा ते रहते है .आए दिन  नक्सली कुछ ना कुछ उत्पात मचाते रहेते है .नक्सलियों ने शुक्रवार 4 तारीख को  बंद का किया ऐलान किया है .

MAY 03/05/2018 दंतेवाड़ा : 18 छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास कर ली


दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाडा खास कर नक्सली के नाम से जाना जाता है . दंतेवाडा  की 18 छात्रों ने देश के इंजिनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए जेईई मेंस की परीक्षा पास कर ली है. नक्सल प्रभावित  क्षेत्र होने  के बावजूद छात्रों की ये उपलब्धि काफी बड़ी मानी जा रही है.
परीक्षा में पास होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक छात्रा ने बताया कि आईआईटी या एनआईटी में जाना मेरा सपना है.परीक्षा में पास होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक छात्रा ने बताया कि आईआईटी या एनआईटी में जाना मेरा सपना है.
वहीं इस मौके पर कलेक्टर सौरभ सिंह ने कहा कि 18 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास कर ली है. ये बेहद खुशी की बात है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बच्चे अब एडवांस के लिए तैयारी कर रह हैं और उम्मीद है कि इसमें भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
सीबीएसई ने 30 अप्रैल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जईई मेंस पेपर1 के नतीजे घोषित किए थे. इसमें 11,35,084 बच्चों में से कुल 31,024 छात्र ही पास हो पाए थे.जईई मेंस पास होने के बाद छात्र अब जेईई एडवांस की तैयारी में लगे हैं. जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को होनी है.

MAY 03/05/2018 पुलिस भर्ती में शामिल होने पहुंची बेटियां, कुछ बेटियां विवाह मंडप तो कुछ विवाह के बाद पहुुंची

राजनादगांव :  राजनांदगांव में आयोजित 8वीं बटालियन ग्राउड में आयोजित जिला पुलिस बल की भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंची बेटियां .अपने हौसले के दम पर बेटियां  पुलिस बल की भर्ती में शामिल हो रही हैं, आश्चर्य की बात है कुछ बेटियां विवाह मंडप से तो कुछ बेटियां विवाह के बाद सीधे भर्ती स्थल तक पहुुंची.28 पदों पर भर्ती के लिए प्रदेशभर से 1 लाख 40 हजार अभियार्थियों ने फार्म भरा है जिसमें से 29 हजार बेटियां हैं। 
पुलिस भर्ती में आई कुछ बेटियां ऐसी भी है जो विवाह मंडप से भर्ती रैली में पहुंची हैं तो कुछ बेटियां अपने परिवार के लिए और कुछ बेटियां बचपन के सपनों को साकार करने पहुंची हैं।राजनांदगांव जिला पुलिस बल की भर्ती के प्रथम चरण में 26 अप्रैल से 10 मई तक महिलाओं की भर्ती आयोजित की गई है। 
10 मई के बाद पुरूष वर्ग की भर्ती होगी। सुबह 6 बजे से शारीरिक दक्षता परखने के लिए दौड़, लम्बाई और अन्य परीक्षा के दौर से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ता है लगभग तीन घंटे के इस चरण को पार करने के बाद लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है। 

Wednesday, May 2, 2018

MAY 03/05/2018 अमरकंटक घुमने आए युवकों को मधुमखियों से छेड़छाड़ करना भारी पड़ा, तीन की हालत गंभीर


बिलासपुर  : अमरकंटक घुमाने आए युवक भ्रमण के दौरान पास के जंगल में उन्हें  मधुमखियों के  छते  को देख शहद निकालने के लिए कम्बल होड़कर पेड़ पर चढ़कर युवकों को शहद निकलना बहुत भारी पड़ गया .
पेड़ चढ़ने से मधुमखी का छाता क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण मधुमखियों ने उन पर हमला कर दिया .एक युवक मधुमाखी के हमले से पेड़ से निचे गिर गया  और बाकि दो लोगों मधुमाखी के झुण्ड ने डंक मार कर घायल कर दिया . तीनो को सिम्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उन तीनों की हालत गंभीर बतया जा रहा है .
मिली जानकारी के अनुसार  अमरकंटक घुमाने आय युवकों ने भ्रमण के दौरान जंगल में उन्हें मधुमाखी का छता नजर आया उसने छता से शहद निकालने के लिए पेड़ चढ़ गए चढ़ने के बाद मधुमखी के छातों को नुक्सान किया . उसके बाद मधुमख्यों ने उन पर हमला बोल दिया .जिससे एक युवक पेड़ से निचे गिर गया और मधुमख्यों ने उन पर डंक से हमला कर दिया जिससे पास के लोगों के नजर पड़ते के लोगों ने धुआ कर मधुमखियो को शांत किया और तीनो को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया . तीनों की हालत अभी गंभीर बतया जा रहा है .

2 MAY 2018 नोएडा में नामी रेडियो जॉकी तान्या खन्ना की सड़क हादसे में मौत

नोएडा : तान्या खाना की सड़क दुर्घटना में  मौत हो गई . तान्या खाना एक नमी रेडयो जॉकी थी. तान्या अपने कार से कही जा रही थी . जिससे वह अपने कार का नियन्त्रण
खो बैठी जिससे कार नाले पर जा गिरी . पुलिस को जनकारी मिलते ही वह तुरंत पहुच कर को कार को नाले से निकला और तान्या को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉटर ने उन्हें मृत  घोषित कर दिया .पुलिस इस हादसे की जाँच पर लगी . 

02 MAY 2018 अब नए सिम कार्ड लेना हुआ आसान , बिना आधार कार्ड के ले सकते है नए सिम कार्ड

सरकार के आदेश के अनुसार अब नए सिम कार्ड लेने के लिए नहीं देना होगा अपना आधार कार्ड .अब बिना आधार कार्ड के भी नए सिम कार्ड ले सकते है .नए सिम कार्ड लने के लिए अब अपनी कोई भी पहेचान पत्र दे कर नए सिम कार्ड ले सकते है .अब आधार कार्ड नहीं होंगे तब भी हम नए सिम कार्ड ले सकते है .आधार नही होने से लोग नए सिम कार्ड नहीं खरीद पा रहे थे .लोगों को बहुत परेशनी का सामना करना पड रहा था .
विदेश से आए पर्यटन  को आधार नहीं होने से नए सिम कार्ड लेने में बहुत परेशानी का सामना करना पड रह जहा उन्हें सिम कार्ड नहीं मिल पा रहे है . आज कल आधार कार्ड लागू होने से नए सिम कार्ड लेना बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ताहै . आधार   नहीं  तो नए सिम कार्ड नहीं ले सकते .
एक छपी खबर के अनुसार सरकार ने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ज्यादा जोर ना डालने को कहा है और साथ ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इसकी सीमा बढा सकते है

MAY 04/05/2018 गरियाबंद : एक गर्भवती महिला ने बस में दी बच्चे को जन्म , माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ

रायपुर / गरियाबंद :  एक गर्भवती महिला ने आज राजिम से गरियाबंद जा रही थी . महिला के आचानक पेन होने लगा जिसके बाद महिला ने बस पर ही बच्चे को...